‘जाति धर्म के आधार पर किसी से भेद न करें, अपना राजधर्म निभाएं’, चंद्रशेखर ने दी CM योगी को सलाह
देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में हुई छह लोगों की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले को लेकर अब सियासत भी गर्म है। विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच अब इस मामले को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसी से भी भेदभाव न करते हुए राजधर्म निभाने की सलाह दी है।
हर शासक का एक राजधर्म होता है "कि वो अपने सभी नागरिकों को एक आंख से देखे और जाति धर्म के आधार पर उनमें भेद न करें" परिस्थिति कोई भी हो न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ भी न हो!
बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, 'हर शासक का एक राजधर्म होता है "कि वो अपने सभी नागरिकों को एक आंख से देखे और जाति धर्म के आधार पर उनमें भेद न करें" परिस्थिति कोई भी हो न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ भी न हो! पूर्व के कटु अनुभवों के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सलाह देना चाहता हूं उन्हें अपना राजधर्म निभाना चाहिए।'