किसानों की मांग पर धान के लिए पंजीयन अब 15 तक
भोपाल
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी पंजीयन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है। विभाग के आला अधिकारियों ने किसानों की मांग पर 10 दिन का और समय दिया है। पहले पंजीयन की तिथि 5 अक्टूबर तय की गई थी। साथ ही जिले के किसानों से अपील की है कि स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर नि:शुल्क पंजीयन तथा एमपीआॅनलाइन कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर कैफे पर 50 रुपए शुल्क जमा कर 15 अक्टूबर तक धान का पंजीयन करा सकते हैं।