बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के विकास व सौन्दर्यीकरण का कार्य तत्काल प्रारंभ होगा: जनसम्पर्क मंत्री
रीवा
जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सम्राट अशोक प्रियदर्शी धम्म विकास महासंघ के तत्वावधान में रीवा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोठी कंपाउण्ड स्थित बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका के विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। कार्य को एक माह की अवधि में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के अनुयायी संपूर्ण विश्व में हैं। रीवा में उनके स्मारक स्थल का निर्माण होना गौरव की बात है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि बाणसागर बाँध की सिंचाई की नहरों से जिले में तीन लाख एकड़ क्षेत्र में पानी पहुंचाया जा रहा है। शीघ्र ही 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देकर किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा। किसानों के समृद्ध होने से रीवा समृद्धशाली होगा।
मंत्री श्री शुक्ल सामाजिक समरसता के प्रतीक
बुद्धसेवा मंडल के पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध स्मारक स्थल बुद्धवाटिका विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए मंत्री श्री शुक्ल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री शुक्ल सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। उन्होंने रीवा में सभी धर्मों, जातियों एवं संप्रदायों के लिए कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि रीवा में विकास की गंगा बह रही है और रीवा देश में अपना उत्कृष्ट स्थान हासिल कर रहा है।