November 26, 2024

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर AAP के ‘राजपूत कार्ड’ पर भड़के; ब्राह्मण, यादव और जाट पर पूछा सवाल

0

नई दिल्ली
दिल्ली में कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब जाति का कार्ड खेल दिया है। उन्होंने खुद को राजपूत बताते हुए कहा है कि वह किसी के सामने झुकेंगे नहीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिसोदिया पर जाति का सहारा लेने का आरोप लगाकर पलटवार किया है। इस बीच कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी उनसे तीखा सवाल किया है। उन्होंने सिसोदिया से पूछा कि क्या बाकी कौमें झुकने वाली हैं?

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, ''यह कैसा जातिवादी तर्क है? यानी अगर जनाब मनीष सिसोदिया जो राजपूत नहीं होते तो झुक जाते, कट जाते। यानी दिल्ली में जो ब्राह्मण, यादव, गुज्जर, जाट, सिख इत्यादि रहते हैं वो सब झुकने वाले लोग हैं? मुस्लिम, ईसाई, दलित… क्या यह सब झुकने वाली कौम हैं?'' मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़कर आने का ऑफर दिया था। सिसोदिया ने खुद को राजपूत बताते हुए कहा कि वह झुकेंगे नहीं।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- 'आप' तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकुंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।''

पहले भी हो चुका टकराव
विवेक अग्निहोत्री और आम आदमी पार्टी के बीच पहले भी टकराव हो चुका है। द कश्मीर फाइल्स को अरविंद केजरीवाल की ओर से झूठी फिल्म करार दिए जाने को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। अग्निहोत्री पहले भी कई बार 'आप' की आलोचना कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *