September 28, 2024

अग्र ध्वजारोहण से हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ

0

राजनांदगांव

अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती महोत्सव रविवार 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्थानीय अगसेन भवन में मना रहा है। इसी कडी में रविवार 8 अक्टूबर के सुबह 10.00 बजे अग्रसेन भवन के प्रचीर पर अग्रध्वजा फहरा कर शुभारंभ किया गया। अग्र ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि राजनांदगांव निवासी समाजसेवी श्री संतोष सिंघल द्वारा किया गया। ध्वजारोहण पश्चात भगवान अग्रसेन जी के सामने दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना व आरती की गई, जिसमें समाज के बड़ी संख्या में पुरुष, महिलायें, युवक एवम् युवतियां शामिल हुये।

अग्रवाल सभा के सचिव लोकेश अग्रवाल ने एक जानकारी में बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव में दिनांक 12 अक्टूबर दिन गुरूवार को अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के द्वारा ब्लड द्वारा फुल बॉडी चेकअप का कार्यक्रम सुबह 07 बजे 10 बजे तक अग्रसेन भवन में रखा गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट मात्र 400 रू में किये जावेगें। उक्त चेकअप केवल समाजिक बंधुओं के लिये है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रथम दिन अग्र ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि श्री संतोष सिंघल ने अपने उदबोधन में कहा किसमाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिये, समाज की एकता हर जगह दिखनी चाहिये। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुये सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि समाज अपने प्रणेता की जयंती धुमधाम से मना रहा है, साथ ही आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि आगामी जनवरी 2024 में छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन का 16वां प्रांतीय अधिवेशन एवं 8वां अग्रअलंकरण समारोह राजनांदगांव में आयोजित है। इसमें भी समाज के बंधु बडी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *