कोहली को लेकर सहवाग का सीधा बयान, कुछ अच्छे खिलाड़ी दुर्भाग्यशाली हैं, जिनको बाहर बैठना पड़ रहा है
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फार्म अब हर तरह चर्चा का विषय बन चुका है। क्रिकेट के जानकार से लेकर पूर्व दिग्गज तक इसको लेकर लगातार बातें कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है कि विराट का फार्म खराब है और उनकी जगह पर किसी और को मौका दिया जाना चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में कोहली को मौका दिए जाने की वजह से इन फार्म दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़ा। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने विराट के फार्म को लेकर इशारों इशारों में बड़ी बात जाहिर की है। उन्होंने रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट को फ्लाप होने के बाद एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने नाम लिए बिना लिखा कि जो टी20 क्रिकेट में अच्छा कर रहा हो उसी खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए।
सहवाग ने लिखा, "भारत के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो शुरुआत से ही आक्रमण करने में सक्षम हैं, उनमें से कुछ बेहद दुर्भाग्यशाली हैं जिनको बाहर बैठना पड़ रहा है। हमें वो रास्ता निकालना होगा जो मौजूदा टी20 क्रिकेट में अपने बेहतरीन फार्म में चल रहा हो उनको ही खेलने के लिए मौका दिया जाए।" विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में मौका दिया गया था। प्लेइंग इलेवन में उनके आने की वजह से टाप फार्म में चल रहे दीपक हुड्डा को बाहर किया गया था। सहवाग का इशारा उनकी तरह ही था क्योंकि इन फार्म बल्लेबाज की बात करते हुए उन्होंने बाहर बैठने की बात लिखी। अच्छा करने के बाद विराट की वजह से दीपक को ही बाहर बैठना पड़ा था।