कलेक्टर ने की बाढ़ की स्थिति एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा, मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
नर्मदापुरम
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में बाढ़ की स्थिति एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लगातार हो रही भारी वर्षा से नर्मदा नदी के जल स्तर में वृद्धि संभावित है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम ,जनपद सीईओ , सीएमओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी सजग रहें। निचले इलाकों की लगातर मॉनिटरिंग करें। यहां निरंतर आवश्यक सावधानियों से संबंधित मुनादी भी की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नर्मदापुरम सहित माखन नगर एवं सिवनी मालवा के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में भी अलर्ट जारी करें एवं लगातार मुनादी की जाए। बैठक मे सोहागपुर , इटारसी एवं सिवनीमालवा के एसडीएम ने बताया कि उनके यहां बाढ़ की स्थिति नहीं है। स्थिति अभी सामान्य है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मत्स्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत निर्मित तलाबो के वेस्ट वियर को बाधित करने वाले जाल हटवाने के निर्देश दिए कि ताकि बांध के अतिरिक्त जल की निकासी में कोई बाधा न हो तथा बांध की संरचना को भी कोई हानि न हो।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तवा जलाशय से अभी 13 तेरह गेट 13- 13 इंच तक खोले गए हैं । जिससे से लगभग 7598 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। तवा जलाशय का इनफ्लो लेवल 6200 क्यूमेक्स करीब बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे 2900 क्यूमेक्स एवं सुबह 7:00 बजे 4200 क्यूमस पानी छोड़ा जा रहा था जिसे बढ़ाकर अभी 7598 क्यूमेक्स किया गया है। बताया गया कि तवा डैम की कुल जलग्रहण क्षमता 1900 मिलियन क्योमैक्स है, वर्तमान में डैम 1777 मिलियन क्योमैक्स भरा हुआ हैं।