November 30, 2024

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में बारूदी सुंरग में जबरदस्त धमाका, सेना का 1 जवान घायल

0

जम्मू-कश्मीर
 जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के नजदीक रविवार को बारूदी सुरंग में हुए धमाके में सेना का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राइफलमैन गुरुचरण सिंह नौशेरा सेक्टर के कलसियान गांव में गश्त पर थे, तभी उनका पैर गलती से बारूदी सुरंग पर पड़ गया।

उन्होंने बताया कि जवान को नजदीकी सेना अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें विमान के जरिये उधमपुर के कमान अस्पताल भेजा गया। घुसपैठ निरोधक रणनीति के तहत सेना संभावित घुसपैठ रास्तों पर बारूदी सुरंग बिछाती है, ताकि हथियारबंद घुसपैठियों को सीमा पार कर दाखिल होने से रोका जा सके। कई बार बारिश आदि से इन बारूदी सुरंगों का स्थान बदल जाता है और दुर्घटनावश इनमें धमाके हो जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *