November 28, 2024

एमबीएनएस महाविद्यालय में दुर्गोत्सव

0

जमशेदपुर.

नवरात्रि के शुभ अवसर पर एमबीएनएस महाविद्यालय में बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं के द्वारा दुर्गोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक महोदय विवेक सिंह के द्‌वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त प्रियंका दास और ग्रुप के द्वारा मां दुर्गा की जगराता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। नन्दनी और ग्रूप ने इसके बाद मा दुर्गा की विभिन्न रूपों के द्वारा महिसासुर के वध की झांकी प्रस्तुत की।

हेमन्ती ने दुर्गोत्सव की संपूर्ण कहानी का वाचण कर दुर्गा पुजा की महत्ता और असत्य पर सत्य की जीत का वृतांत गाथा को सुंदर शैली में प्रस्तुत की इसके साथ ही किशन और ग्रूप ने गुजरात के सुप्रसिद्ध डांडिया नृत्य और आरती और ग्रूप ने विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस पूरे कार्यक्रम के लिए मंच संचालन परमजीत और पायल ने किया तथा विद्यार्थीगण के लिए विभिन्न प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक ने पूजा के महत्व और असत्य पर सत्य की जीत के साथ ही सभी विद्यार्थी और शिक्षकों को नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ रंगारंग कार्यक्रम का समापन फोटो सत्र के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *