September 28, 2024

मंदिरों में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा

0

धौलपुर.

सरमथुरा पुलिस ने देवस्थानों से घंटा चोर गैंग को दबोचा है। बदमाशों ने आधा दर्जन मंदिरों से घंटा चोरी की वारदात कबूली, पुलिस ने घंटे बरामद किए। धौलपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं डीएसपी रविराज सिंह वृत्त सरमथुरा के निकटतम सुपरवीजन में सरमथुरा पुलिस ने देवस्थानों से घंटा चोर गैंग को दबोचते हुए एक कुंटल से अधिक वजनी पीतल के घंटे बरामद करने में सफलता हासिल की है।

थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि सरमथुरा क्षेत्र में करीब 10 माह से गांव डोमई के महाकालेश्वर मंदिर, गांव बडापुरा रीझोनी के बाबू महाराज एवं भुमिया बाबा मंदिर, गांव पवैनी के महाकालेश्वर मंदिर, गांव खिन्नौट के महाकालेश्वर मंदिर तथा भैरो बाबा मंदिर इत्यादि मंदिरों से घंटा चोरी की वारदात हो रही थी। पुलिस ने देवस्थानों से चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुजारियों व ग्रामीणों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान इलाका थाना के कई स्थानों पर दबिशें दी गईं। मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा की टीम एएसआई जगदीश शर्मा, कानि. विनोद कुमार, हरेन्द्र कुमार, चेतन कुमार, नरसीराम ने नाकाबन्दी के दौरान मौसिम पुत्र पप्पू निवासी चैलपुरा सरमथुरा, दिलीप पुत्र लाखन निवासी बरईपुरा थाना सरमथुरा एवं चांदबाबू पुत्र हमीद निवासी चैलपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को मोटरसाइकिल पर चोरी के घन्टा ले जाते हुए दबोच लिया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से घंटों के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके। पुलिस ने तीनों मुल्जिमों को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान इलाका थाना के करीब आधा दर्जन मन्दिरों से घंटा चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने मुल्जिमों की निशानदेही पर एक कुन्टल से अधिक वजनी पीतल के घण्टे बरामद कर लिया है।

घंटा चोर गैंग पकड़ते ही सामाजिक संगठन हुए एक्टिव
सरमथुरा पुलिस द्वारा देवस्थानों से घंटा चोर गैंग को पकड़ने की भनक लोगों को लगते ही सामाजिक संगठन एक्टिव हो गए। पुलिस के अनुसार कई मंदिरों के पुजारी व सामाजिक संगठनों ने आधा दर्जन से अधिक मंदिरों से घंटा चोरी की वारदातें घटित होना बताते हुए रोष जताया। वहीं, सामाजिक संगठनों ने पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने व पंचायत बुलाकर कानून के साथ-साथ सामाजिक दंड देने का हवाला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *