November 29, 2024

अंबाजी मंदिर में दर्शन का समय बदला

0

जयपुर.

नवरात्रि पर्व शुरू होते ही समीपवर्ती गुजरात के प्रसिद्ध धर्मिकधाम अंबाजी में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। देश भर से श्रद्धालु मां अंबे के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। नवरात्रि पर्व पर मंदिर समेत पूरे अंबाजीधाम की आकर्षक सजावट की गई है। मंदिर प्रशासन ने मौसम में आए बदलाव और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार से दर्शन का समय बदल गया है।  

आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अनुसार रविवार से रोजाना सुबह 7.30 से 8 बजे तक आरती होगी। 8 से 11 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे राजभोग आरती होगी। 12.30 से शाम 4.15 तक दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुला रहेगा। शाम की आरती 6.30 से 7 बजे तक होगी, फिर शाम 7 से रात 9 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को चंद्रग्रहण के कारण भी दर्शन के समय में बदलाव रहेगा।

इधर, चैत्र नवरात्रि के मौके पर रविवार को विधिविधान के साथ घट स्थापना की गई। इस दौरान हवन और अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *