November 28, 2024

कांग्रेस उम्मीदवारों की आज आ सकती है पहली लिस्ट

0

जयपुर/उदयपुर.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जमीनी स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर राजस्थान में हैं। जेपी नड्डा कोटा और अजमेर संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राजस्थान आए थे। दिन भर चली इन बैठकों में उन्होंने पार्टी की बूथ स्तर तक की तैयारी का जायजा लिया और पार्टी की ओर से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशियों के बारे में भी फीडबैक लिया। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी नहीं, बल्कि कमल के फूल को ध्यान में रखते हुए पूरी एकजुटता से काम करने की नसीहत दी।

आज कोटा और अजमेर संभाग के बैठकों में भी लगभग यही एजेंडा रहने वाला है। इन बैठकों में जिला अध्यक्ष जिला पदाधिकारी और मंडल स्तर तक के पदाधिकारी को बुलाया गया है। इन बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे। कोटा और अजमेर बीजेपी के लिए मजबूत संभाग रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले चुनाव में और मजबूती से काम करने के लिए नड्डा की ओर से निर्देश दिए जाएंगे। कोटा पहुंचने के बाद पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। पार्टी के सभी बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली में थे वे सभी आज कोटा पहुंचे और अब इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस आज अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है। भाजपा ने प्रदेश में चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस भी मंथन और लंबे इंतजार के बाद अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। प्रत्याशियों के नाम पर सुबह सीईसी की बैठक के बाद मुहर लग चुकी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी में 140 नामों को हरी झंडी दे दी गई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि 85 फीसदी से अधिक मौजूदा विधायकों को कांग्रेस फिर से टिकट देने की तैयारी में हैं। साथ ही इस लिस्ट में बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक और गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों के नाम भी शामिल हैं। जयपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के विरोध में कई नेताओं की आवाज बुलंद होती नजर आ रही है। इसी बीच मालवीय नगर विधानसभा सीट से दो बार की महिला प्रत्याशी के खिलाफ दिल्ली तक विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विरोधियों पर 40 करोड़ रुपये में सीट का सौदा करने का आरोप लगा रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अजमेर और कोटा शहर के लोगों से मिलेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को कोटा आएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा सुबह 11 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डीसीएम रोड स्थित निजी होटल जाएंगे। झालावाड़- बारां व कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के चुनिंदा पदाधिकारी की अलग-अलग मीटिंग लेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

आज कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार हो सकता खत्म
दिल्ली में मंगलवार देर रात तक गौरव गोगोई की अध्यक्षता में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली, जिसमें सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में देर रात तक विधानसभा सीटों के लिए गहन मंथन किया गया। इसके बाद बुधवार शाम तक कांग्रेस की कई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है।
संजीवनी घोटाले को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत की याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट में आज सुनवाई होगी। एसओजी की ओर से आरोप पत्र पेश करने की आशंका के चलते शेखावत ने हाल ही ये याचिका लगाई थी। मुख्यवाद सूची में क्रम संख्या 90 पर मामला सूचीबद्ध हुआ है। कोर्ट ने पूर्व सुनवाई के दौरान शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। वहीं राज्य सरकार ने शेखावत की गिरफ्तारी से रोक हटाने की अर्जी पेश कर रखी है। इस अर्जी पर 30 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *