September 27, 2024

केरल: कर्ज में डूबे परिवार के तीन लोगों ने की सुसाइड, बैंक ने दी थी संपत्ति कुर्क की चेतावनी

0

पलक्कड़
केरल के पलक्कड़ जिले के कुझलमन्नम इलाके (Kuzhalmannam) में एक परिवार के तीन सदस्यों ने मौत को गले लगा लिया। तीनों ने अपने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वालों में सुंदरन की 42 वर्षीय बेटी सिनिला , उसका 19 वर्षीय बेटा रोहित और उसकी बहन का 24 वर्षीय बेटा सुबिन है। पुलिस ने जानकारी दी कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, इस मामले की  जांच शुरू हो चुकी है।

कर्ज में डूबा था सिनिला का भाई बिनिल
मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई जानकारी के मुताबिक,  परिवार स्वास्थ्य समस्याओं और वित्तीय संकट के कारण परेशान था। जानकारी ये भी मिली है कि  सिनिला के भाई बिनिल ने अपने पैतृक घर के दस्तावेज गिरवी रखकर कुझलमंदम सहकारी बैंक से पैसे उधार लिए थे। सिनिला के भाई बिनिल ने अपने पैतृक घर के दस्तावेज गिरवी रखकर कुझलमंदम सहकारी बैंक से पैसे उधार लिए थे।
 

पुश्तैनी मकान खोने के डर तीनों ने किया आत्महत्या  

बैंक अधिकारियों ने परिवार को जानकारी दी कि लोन समय पर ना चुकाने की वजह से वे संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रहे हैं। पुश्तैनी मकान खोने के डर ने शायद परिवार के सदस्यों को यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *