November 25, 2024

यह बच्चा मेरा है या उस वकील का, फिल्म में सीमा हैदर से सचिन का सवाल; लप्पू वाला भी सीन

0

 नोएडा

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सीमा हैदर के साथ ही सचिन मीणा, गुलाम हैदर, मिथिलेश भाटी जैसे किरदारों को दिखाया गया है, जो पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हालांकि, ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग भी रखे गए हैं जिन पर विवाद हो सकता है। इसमें सीमा को गर्भवती भी दिखाया गया है।लेकिन सचिन सवाल उठाता है कि उसका बाप कौन है।

पबजी वाले प्रेमी को पाने के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर फिल्म बन रही है। इसे अमित जानी और भारत सिंह मिलकर प्रॉड्यूस कर रहे हैं। डायरेक्टर जयंत सिन्हा हैं। गुरुवार को जानी फायरफॉक्स ने फिल्म का 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया। फिल्म में सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी का भी जिक्र है। लेकिन सचिन को होने वाले बच्चे के पिता का सवाल उठाते हुए दिखाया गया है। सचिन का डायलॉग है- क्या है यह सब। क्या चल रहा है। मुझे सच-सच बताओ यह बच्चा किसका है, मेरा या उस वकील का। बोलो मुझे जवाब दो।

मिथिलेश भाटी से सीएम योगी तक जैसा किरदार दिखाया
फिल्म को मसालेदार बनाने की पूरी कोशिश की गई है। ट्रेलर में सीमा हैदर के किरदार को मिथिलेश भाटी को जवाब देते हुए भी दिखाया गया है। 'लप्पू सा सचिन है' कहने वाली मिथिलेश भाटी के किरदार को सीमा हैदर जवाब देती दिख रही है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मिलते-जुलते किरदारों की झलक भी दिखेगी।

सीमा को दिखाया रॉ एजेंट
फिल्म में सीमा हैदर का नाम सायमा हैदर खान है, जिसे फरहीन फलक निभा रही हैं। गुलाम हैदर के रोल में बॉलीवुड एक्टर एहसान खान नजर आ रहे हैं तो सचिन मीणा का किरदार आदित्य राघव ने निभाया है। फिल्म में सीमा हैदर को रॉ का एजेंट बताया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *