धौलपुर में कांग्रेसी जीजा से भिड़ेंगी भाजपाई साली
धौलपुर.
राजस्थान में गुरुवार सुबह से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई के बाद शाम को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इसमें 19 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया। इनमें 13 विधायक हैं। इस सूची सहित कांग्रेस ने कुल 95 नाम घोषित कर दिए हैं। खास बात यह है कि सूची में गहलोत ने फिर सियासी बाड़ाबंदी में साथ देने वाले विधायकों टिकट दिलवाए हैं। इनमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नगर विधायक वाजिब अली और करोली विधायक लाखन मीणा हैं।
वहीं, बुधवार को झुंझुनू में प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली भाजपा की बागी विधायक शोभारानी कुशवाहा को भी उनकी धौलपुर सीट से ही फिर से टिकट दिया गया है। शोभारानी धौलपुर से ही विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को भी गंगापुर से टिकट दिया गया है।
धौलपुर में उलटफेर-कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों की अदला बदली
सबसे रोचक टिकट धौलपुर सीट पर रहा। यहां कांग्रेस ने जहां भाजपा की बागी शोभारानी कुशवाहा को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर यहां चुनाव लड़ चुके शिवचरण सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है।
पायलट के दो समर्थकों को टिकट
सूची में पायलट खेमें से मसूदा विधायक राकेश पारीक और बांदीकुई से गजराज खटाना को टिकट दिया गया है।
9 टिकट रिपीट, 10 पर हुआ बदलाव
इस सूची में 9 टिकट पिछली बार वाले ही हैं, जबकि 10 टिकटों में बदलाव किए गए हैं। हालांकि इनमें चार सीटें मौजूदा विधायकों को मिली हैं, जिनमें वाजिब अली, लाखन मीणा, रामकेश मीणा और शोभारानी कुशवाहा हैं। वहीं, साहाड़ा की सीट पर अपने पति की जगह उपचुनाव जीतकर आईं गायत्री त्रिवेदी की जगह उनके देवर राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया गया है। स्वास्थ्य कारणों से गायत्री त्रिवेदी को टिकट नहीं दिया गया।
रिपीट टिकट
तारानगर-नरेंद्र बुढानिया-रिपीट
सूरजगढ़-श्रवण कुमार-रिपीट
सीकर-राजेंद्र पारीक रिपीट
बगरू-गंगादेवी रिपीट
बांदीकुई- गजराज खटाना-रिपीट
सरोपटरा-रमेश मीणा रिपीट
टोंक-हरीश मीणा-रिपीट
मसूदा-राकेशपारीक- रिपीट
बारां अटरू-पाना चंद मेघवाल-रिपीट
पचपदरा-मदनप्रजापत-रिपीट
नगर-वाजिब अली-बसपा से कांग्रेस में आए(पिछली बार यहां कांग्रेस के मुरारी लाल प्रत्याशी थे।)
धौलपुर से शोभारानी-भाजपा से कांग्रेस में आईं
गंगापुर से रामकेश-निर्दलीय थे
सहाड़ा-राजेंद्र त्रिवेदी-चेंज
रेवदर-नीरज डांगी की जगह मोतीराम कोली
झाडोल में हीरालाल दरांगी को सुनील भाजत की जगह
केशोराय पाटन-राकेश बोयत की जगह प्रेम बैरवा
रतनगढ़ से भंवर लाल पुजारी की जगह पूसाराम गाेदारा
कुल 13 विधायकों को टिकट मिले
विधायक-नरेंद्र बुढ़ानिया, राजेंद्र पारीक, गंगादेवी, गजराज खटाना, वाजिब अली, शोभारानी, रामकेश, रमेश मीणा, हरीश मीणा, राकेश पारीक, राजेंद्र त्रिवेदी, मदन प्रजापत, पाना चंद मेघवाल
नई सूची में 11 पर आमने-सामने का मुकाबला
तीन सूचियां मिलाकर अब तक 54 पर आमने-सामने का मुकाबला तय हो चुका है। इस सूची में 11 व पिछली दो सूचियों में 43 नाम आमने-सामने हैं।
सीट भाजपा कांग्रेस
तारानगर राजेंद्र राठौड़ नरेंद्र बुढ़ानिया
रतनगढ़ अभिनेश महर्षि पूसाराम गोदारा
सूरजगढ़ संतोष अहलावत श्रवण कुमार
धौलपुर डॉ.शिवचरण कुशवाह शोभारानी कुशवाह
रेवदर जगसीराम कोली मोतीराम कोली
झाडौल बाबूलाल खराड़ी हीरालाल दरांगी
नगर जवाहर सिंह बेडम वाजिब अली
सपोटरा हंसराज मीणा रमेश मीणा
बांदी कुई भागचंद डाकरा गजराज खटाना
देवली उनियारा विजय बैंसला हरीश मीणा
सहाड़ा लादूलाल पीतलिया राजेंद्र त्रिवेदी
मालवीयनगर (जयपुर) कालीचरण सराफ (पूर्व मंत्री) अर्चना शर्मा
सांगानेर (जयपुर) भजन लाल शर्मा (नए) पुष्पेंद्र भारद्वाज
कोटपूतली (जयपुर) हंसराज पटेल गुर्जर (नए) राजेंद्र यादव (मंत्री)
दूदू SC (जयपुर) डॉ. प्रेमचंद बैरवा (MLA) बाबूलाल नागर (पूर्व मंत्री)
बस्सी ST(जयपुर) चंद्रमोहन मीणा लक्ष्मण मीणा (MLA)
डीग – कुम्हेर (भरतपुर) डॉ. शैलेश सिंह (नए) विश्वेन्द्र सिंह (मंत्री)
वैर SC (भरतपुर) बहादुर सिंह कोली ( EX MP) भजनलाल जाटव (मंत्री)
खेरवाड़ा ST (उदयपुर) नानालाल आहरी (EX MLA) दयाराम परमार (EX MLA)
सलूंबर ST (उदयपुर) अमृतलाल मीणा (MLA) रघुवीर मीणा (EX MP)
झुंझुनू (झुंझुनू) बबलू चौधरी(नए) बृजेंद्र ओला (मंत्री)
नवलगढ़ (झुंझुनूं) राजकुमार शर्मा (MLA) विक्रम सिंह जाखल (नए )
फतेहपुर (सीकर) शुभकरण चौधरी (EX MLA) हाकम अली खान (MLA)
मंडावा ST (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार(MP) रीटा चौधरी ( MLA)
लक्ष्मण गढ़ (सीकर) सुभाष महरिया गोविंद सिंह डोटासरा
नीमकाथाना (सीकर) प्रेम सिंह बाजोर (EX MLA) सुरेश मोदी (C)
जायल ST(नागौर) डॉ. मंजू बाघमार (EX MLA) मंजू देवी (EX MLA)
परबतसर (नागौर) मानसिंह किनसरिया (EX MLA) रामनिवास गावड़िया
नावां (नागौर) विजय सिंह चौधरी (नए) महेंद्र चौधरी (मंत्री)
पुष्कर (अजमेर) सुरेश सिंह रावत (EX MLA) नसीम अख्तर इंसाफ
केकड़ी (अजमेर) शत्रुघ्न गौतम (EX MLA) डॉ. रघु शर्मा
अलवर ग्रामीण (अलवर) जयराम जाटव (EX MLA) टीकाराम जूली ( मंत्री)
बानसूर (अलवर) देवी सिंह शेखावत शकुंतला रावत (पूर्व मंत्री)
मुंडावर (अलवर) मंजीत धर्मपाल (MLA) ललित कुमार
बीकानेर पश्चिम (बीकानेर) जेठानंद व्यास (नए) बीडी कल्ला (मंत्री)
नोखा (बीकानेर) बिहारी लाल बिश्नोई (MLA) सुशीला डूडी (रामेश्वर डूडी की पत्नी)
बागीदौरा ST (बांसवाड़ा) कृष्णा कटारा (नए) महेंद्र मालवीय (मंत्री )
कुशलगढ़ ST (बांसवाड़ा) भीमाभाई डामोर (EX MLA) रमिला खड़िया (MLA)
घाटोल ST (बांसवाड़ा) मानशंकर निनामा (MLA) नानालाल निनामा
खंडार SC (सवाई माधोपुर) जितेंद्र गोठवाल (EX MLA) अशोक बैरवा (MLA)
सवाई माधोपुर (सवाई माधोपुर) डॉ. किरोड़ी लाल ( राज्यसभा MP) दानिश अबरार (MLA)
मांडल (भीलवाड़ा) उदयलाल भड़ाना (नए) रामलाल जाट (मंत्री )
मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) गोपाल लाल शर्मा (नए) विवेक धाकड़
नाथद्वारा (राजसमंद) विश्वराज सिंह मेवाड़ (नए) डॉ. सीपी जोशी ( विधानसभा अध्यक्ष )
सुजानगढ़ ST(चूरू) संतोष मेघवाल मनोज मेघवाल (MLA)
बायतू (बाड़मेर) बालाराम मूंड (नए हरीश चौधरी (MLA)
डूंगरपुर ST(डूंगरपुर) बंशीलाल कटारा (EX MLA) गणेश घोघरा (MLA)
नोहर (हनुमानगढ़) अभिषेक मटोरिया (MLA) अमित चाचाण (MLA)
प्रतापगढ़ ST (प्रतापगढ़) हेमंत मीणा (नए) रामलाल मीणा (MLA)
लालसोट ST (दौसा) रामबिलास मीणा (नए) परसादी लाल मीणा (मंत्री)
सोजत SC (पाली) शोभा चौहान (MLA) निरंजन आर्य (पूर्व मुख्य सचिव)
सांचौर (जालोर) देवजी पटेल (EX MP) सुखराम बिश्रोई ( मंत्री )
सिरोही (सिरोही) ओटाराम देवासी (पूर्व मंत्री) संयम लोढ़ा (MLA)
निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) श्रीचंद कृपलानी (पूर्व मंत्री) उदयलाल आंजना (मंत्री)