टिकट के लिए कसरत करने मैदान में पहुंचे प्रत्याशी
दौसा.
भले ही भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दौसा जिले में अपने तमाम प्रत्याशी घोषित न किए हों, लेकिन भाजपा का टिकट चाहने वाले अपने-अपने मैदान में पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रचार प्रसार के साथ दौड़ धूप चालू कर दी है, जिसके चलते राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व मुख्य अभियंता व भाजपा नेता केसी मीणा महवा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से देश हित में भाजपा को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
दौसा जिले के महवा विधानसभा में भाजपा से टिकट मांग रहे केसी मीणा ने ग्राम शायपुर बिडौदा, मौजपुर सहित दर्जनों गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। भाजपा नेता केसी मीणा ने क्षेत्र के लोगों से महुआ विधानसभा क्षेत्र के हेतु विकास हेतु देश हित में भाजपा को वोट देने की अपील की।
महुआ विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गांवों ढाणियों में आप सबका प्रेम प्यार अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे देखकर लगता है इस बार महवा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।
महवा की जनता के द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत सम्मान का जीवनपर्यंत ऋणी रहूंगा। यदि मुझे पार्टी और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो हर विपत्ती के समय हर मतदाता के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर सोनू, मनीष, गोलू, लालाराम, वेदप्रकाश, डीसी बिडौदा, सतीश, महेंद्र, मोनू, हरकेश, धारा सिंह, राजेश, सूरज, पप्पू मौजपुर, सुभाष, खैमी, जीतू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।