दूतावास ने दिल्ली के आसमान में छोड़े ‘आशा के गुब्बारे’, ‘बंधकों की वापसी तक चैन से नहीं बैठेगा इजरायल’
नई दिल्ली
भारत में इजरायली दूतावास ने शनिवार को हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के साथ एकजुटता दिखाई। इजरायली दूतावास ने एक अभियान- 'आशा के गुब्बारे: बंधकों को घर लाओ' के तहत आसमान में गुब्बारे उड़ाए।
आसमान में छोड़े गए गुब्बारे
इस अभियान के तहत दिल्ली के आसमान में 229 गुब्बारे छोड़े गए, जिनमें से प्रत्येक गुब्बारा बंधक बनाए गए लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। इजरायली दूतावास ने कहा कि हम एकजुट हैं और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हमारे लोग सुरक्षित वापस नहीं आ जाते।