रिलायंस के लाभ में 30% तक का उछाल, शेयरों में लगी आग
मुंबई
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के प्रॉफिट में जोरदार उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का दमदार प्रदर्शन जारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीते शुक्रवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ गया है। इसमें सबसे ज्यादा मुनाफा रिटेल ओर जियो ने दिया है। दोनों के दमदार प्रदर्शन से कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। आरआईएल की ओर जारी नतीजों के अनुसार, कंपनी का सकल राजस्व सालाना आधार पर 1.2 फीसदी बढ़कर 2,55,996 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुनाफ के साथ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़ी है। मुकेश अंबानी जमकर नोट छाप रहे हैं। रिलायंस के इस जबरदस्त प्रॉफिट का असर शेयरों पर भी दिखेगा। सोमवार को बाजार खुलने के साथ रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
जमकर कमाई कर रहे अंबानी
मुकेश अंबानी जमकर कमाई कर रहे हैं। कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। रिलांयस की सब्सिडियरी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड का राजस्व भी सितंबर तिमाही में सालाना आधा पर 10.6 फीसदी बढ़ा है। जियो ने 5जी नेटवर्क विस्तार, जियोभारत मोबिलिटी और एयरफाइबर जैसे सेक्टर में इंडस्ट्री की बड़ी बढ़त बनाते हुए जमकर मुनाफा कमाया। जियो ने 5,058 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो बीते साल से 12% ज्यादा है. जियो के सब्सक्राइबर्स में भी इस दौरान 7.5 फीसदी का उछाल आया है। रिलायंस रीटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) का राजस्व भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18.8 फीसदी बढ़ा है। क्योंकि उपभोक्ता खपत में तेज उछाल आया है. फूड एंड ग्रोसरी बिजनेस ने तो 33 फीसदी की तेजी हासिल की है। कंपनी ने कुल 77,148 करोड़ का राजस्व हासिल किया।
बढ़ रही नेटवर्थ
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में मुकेश अंबानी अभी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ करीब 84.8 अरब डॉलर है।
शेयरों में दिखेगा असर
रिलायंस के प्रॉफिट में उछाल आने के साथ इसका असर शेयरों पर भी दिखाई देगा। रिलायंस के शेयरों में बीते शुक्रवार को भी तेजी देखी गई थी। रिलायंस के शेयर करीब दो फीसदी के उछाल के साथ 2,266.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इसके पहले रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। निवेशकों को उम्मीद है कि सोमवार को बाजार खुलने के साथ रिलायंस के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी का मुनाफा भी आने वाले दिनों में और बढ़ेगा।