November 24, 2024

रोहित का बल्ला, शमी-बुमराह की रफ्तार… ऐसे बिखरा इंग्लैंड, लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी

0

लखनऊ

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 29 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में यह लगातार छठी जीत रही. अब भारत 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका का सामना करेगा.

इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत को 9 विकेट पर 229 रन ही बनाने दिए. मिड ब्रेक के समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम 230 रनों के टारगेट को चेज कर लेगी, लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए. हार के बाद अंग्रेज कप्तान जोस बटलर का दर्द छलक पड़ा. बटलर ने हार लिए के बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा.

'मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि…'

जोस बटलर ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'बेहद निराशाजनक. 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था, लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. हमने अच्छा दबाव बनाया, हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिए. अगर आप कहते कि हम 230 रन का पीछा कर रहे हैं तो हमें इससे खुशी होती.'

बटलर कहते हैं, 'निजी तौर पर मैं कुछ दबाव झेलना चाहता था, उस दौर से गुजरना चाहता था और फिर एक साझेदारी बनाकर भारत के मोमेंटम को खत्म करना चाहता था. यह आपके स्किल को प्रतिबद्ध और क्रियान्वित करने के बारे में है. 230 रन का पीछा करते समय स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था. यह उस फेज से गुजरने की कोशिश करने के बारे में है. इस समय हम जिस भी तरीके से प्रयास कर रहे हैं उसमें हम कम पड़ रहे हैं.'

बटलर ने बताया, 'मुझे लगता है कि हमारे उत्तर एक पोस्टकार्ड पर होंगे. कुछ शीर्ष खिलाड़ी और हम अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी पीछे हैं. पावरप्ले में शानदार शुरुआत, गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिला. थोड़ा असमान उछाल भी था, ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी. ऐसा लगा जैसे आज हमारा दिन हो, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता.'

भारतीय कप्तान रोहित ने दिया ये बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि इस मैच में हमने काफी जज्बा दिखाया. सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर जिम्मेदारी से खेले और मैच जिताया, हम जानते थे कि पिच में मदद है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है इसलिए हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहते थे.'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था. समग्र तस्वीर को देखते हुए मुझे लगता कि हम 30 रन पीछे रह गए.'

…ऐसा रहा दोनों टीमों का मुकाबला

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 229 रन बनाए. मुकाबले में भारत ने 40 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबारा. रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक तक पहुंचाने में मदद की. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को दो-दो सफलता हासिल हुई

इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट), जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *