September 25, 2024

समय है अनुकूल इसलिए क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो को लेकर भारी उत्साह, तैयारियां पूरी

0

रायपुर
नए लोकेशन पर नए प्रोजेक्टों के साथ नई प्रापर्टी खरीदने को लेकर राजधानी रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत के प्रापर्टी बायर्स में क्रेडाई एक्सपो 2022 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पिछली बार क्रेडाई एक्सपो के तीन दिवसीय आयोजन में जिस प्रकार जर्बदस्त भीड़ पहुंची और शानदार सफलता मिली थी इस बार और व्यापक तौर पर तैयारी की जा रही है ताकि बिल्डर्स उनके मनमाफिक जानकारी आवासीय हो या कमर्शियल उपबल्ध करा सकें और उनकी खरीदी के लिए भी सुविधाजनक हो। चूंकि सभी दृष्टिकोण से यह समय अनुकूल है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा संख्या में लोग प्रापर्टी एक्सपो में पहुंचेंगे। इसलिए क्रेडाई ने भी इस एक्सपो का थीम पहले ही तय कर दिया है – अभी नहीं तो कभी नहीं-, इस माह 26 से 28 अगस्त तक आयोजित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो -2022 की सारी तैयारियों को इंडोर स्टेडियम में लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, सचिव एवं प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा एवं उपाध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो को लेकर इसमें शामिल हो रहे लगभग 40 बिल्डर्स भी काफी उत्साहित हैं क्योकि त्यौहारी सीजन भी इस बार जल्दी शुरू हो रहा है व अक्टूबर में दीवाली है इसलिए उम्मीद है दिसंबर तक प्रापर्टी मार्केट में बूम रहेगा। या कह सकते हैं प्रापर्टी खरीदी की शुरूआत भी एक्सपो के साथ ही इस सीजन के लिए शुरू हो जायेगी। सभी के लिए व्यवस्थित डोम निर्धारित कर दिए गए हैं। जहां बिल्डर्स व उनकी टीम ब्रोशर व पोस्टर के माध्यम से प्रोजेक्ट के संदर्भ में सारी जानकारी उपलबध करायेंगे, विजुअल प्रदर्शन भी प्रोजेक्टर के माध्यम से करेंगे और यदि बायर्स चाहे तो साइट विजिट भी कराया जायेगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि एक्सपो में शामिल हो रहे सारे बिल्डर्स रेरा से संबद््ध है मतलब प्रापर्टी गाइड लाइन के सारे नियमों का पालन उनकी ओर से किया जा रहा है इसलिए निश्ंिचत होकर छोटी या बड़ी कोई भी प्रापर्टी आप खरीदी कर सकते हैं।  इस बार के एक्सपो में रेरा स्वंय भी पार्टिसिपेट कर रहा है मतलब उनका स्टाल भी एक्सपो में होगा और कोई भी बायर्स किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में इनके स्टाल से भी अपनी चाही गई जानकारी  जुटा सकते हैं।  

सभी बिल्डर्स के नए व पुराने प्रोजेक्टों की पूर्ण जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होना मतलब आपके लिए विकल्प के सारे अवसर है। अभी बुकिंग करा कर बाद में अपनी सुविधा के अनुसार रजिस्ट्री करा सकते हैं, प्रापर्टी एक्सपो अवधि के दौरान बिल्डर्स की ओर से दिए जाने वाले विशेष लाभ का फायदा उठाने का भी अवसर है। यहां पर हर बजट की प्रापर्टी सुलभ होगा, फिर भी फाइनेंस की दिक्कत आ गई तो एक्सपो स्थल पर बैंकों के स्टाल रहेंगे, जहां काफी आसान प्रक्रिया पूरी कर इसे भी दूर कर सकते हैं। बैंकों की ओर से स्पाट फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

एक्सपो में बुकिंग पर कई फायदे
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में हर बजट, हर लोकेशन और हर जरूरत के अनुसार फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल आॅफिस खरीदने का अवसर तो मिलेगा हीं, वहीं स्पॉट बुकिंग पर ढेरों आॅफर्स पाने का भी अवसर रहेगा। आॅन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं।  दोपहिया स्कूटरेट, सोने के सिक्के, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिये जायेंगे। डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *