विधायक हुडला फिर पैसे बांटकर फंसे
दौसा.
महवा रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महवा लाखन सिंह गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र महवा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने के संबंध में शनिवार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महवा लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है।
इसके बावजूद भी महवा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नकद रुपये कलश में डालते हुए फोटो एवं वीडियो पोस्ट की गई है, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसके लगवा आईपीसी की धारा-171 बी के उल्लंघन में पाया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट महुवा लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि इसके संंबंध में वर्तमान विधायक एवं महवा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला को नोटिस जारी किया गया है। उनसे 24 घंटे में व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। यदि वे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करते हैं या संतोषप्रद जवाब नहीं देते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।