BSP प्रदेशाध्यक्ष बाबा बोले- कांग्रेस ने पायलट को ठेंगा दिखाया, पिछलग्गू मत बनो
दौसा.
जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बसपा उम्मीदवार भवानी सिंह माल के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बसपा प्रत्याशी भवानी सिंह माल कहा कि किसी जमाने में बांदीकुई एशिया की सबसे बड़ी रेलवे कॉलोनी हुआ करती थी। बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में लोको और डीआरएम ऑफिस हुआ करता था लेकिन, बांदीकुई से चुने गए कमजोर जनप्रतिनिधि की वजह से यहां रोजगार की कमी आई। जिससे डीआरएम कार्यालय भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।
इधर, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- किसानों की बातें दोनों पार्टियां करती हैं, लेकिन उनके हक के लिए कोई भी कुछ नहीं करता। भाजपा किसानों के लिए तीन काले कानून लाई, जिसके लिए साल भर तक किसान सड़कों पर बैठे रहे। बाद में मजबूरी में तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें किसी व्यक्ति विशेष के चक्कर में नहीं पढ़ना चाहिए। देखिए कांग्रेस ने सचिन पायलट की क्या हालत कर दी। पायलट को आगे रखकर 2018 का विधानसभा चुनाव जीता। चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, लेकिन बाद में उन्हें ठेंगा दिखा दिया। इसलिए, हमें पिछलग्गू नहीं होना चाहिए क्योंकि पिछलग्गू व्यक्ति का कहीं भी सम्मान नहीं होता और न ही उसकी गिनती की जाती है।