November 24, 2024

उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को एप्पल (आईफोन) की और से मिला सुरक्षा संबंधित ईमेल

0

रायपर

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को मंगलवार को उनकी ईमेल आईडी पर आईफोन की ओर से एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें आईफोन की ओर से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के द्वारा उनके आईफोन को टारगेट किए जाने की संभावना है जिससे उनके फोन के डाटा के साथ समझौता हो सकता है।

उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने इस ईमेल की तुलना पेगासस जैसी घटना से करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं तब इस प्रकार का इमेल प्राप्त होना चिंता का विषय है यदि इसमें किसी भी प्रकार की राजनीतिक संलिप्तता है तो यह भारत के लोकतंत्र और व्यक्ति की निजता का हनन है। उन्होंने कहा कि देश के सरकार की जिम्मेदारी सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा तक सीमित नहीं बल्कि व्यक्ति की निजता कि सुरक्षा भी भारत सरकार की जिम्मेदारी है। और यदि प्रकार की कोई घटना होती है तो यह शासन की डिजिटल सुरक्षा प्रणाली पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं को भी इस प्रकार के मेल प्राप्त हुए हैं और इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता करते हुए विस्तृत जानकारी दी थी कि उनके आॅफिस में सभी को इस प्रकार के ईमेल मिले हैं जो कि इस मामले को और गंभीर बना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *