November 12, 2024

फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 10,649 नए केस

0

नई दिल्ली
 कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अभी देश के अंदर से पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हालांकि, कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज यानी बुधवार को जो आकंड़े सामने आए है वो चिंता जनक है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुद्धवार (24 अगस्त) को जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 10,677 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर चल गए।
 
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, देश के अंदर कोरोना वायरस के सक्रिय मामले की संख्या 96,442 है। वहीं, अब तक कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 4,37,44,301 है। देश के अंदर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,68,195 है। कोरोना वायरस महामारी ने अब तक कई लोगों की जान ली है। आंकड़ों के मुताबिक, देश के अंदर कोरोना वायरस मामलों में मरने वालों की संख्या 5,27,452 है। वहीं, दूसरी और देश में कोविड वैक्सीन की 2,10,58,83,682 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

मालूम हो कि 23 अगस्त को देश में संक्रमण के 9,531 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा बीते रविवार को सामने आए 11,539 संक्रमण से कम था. मगर संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ने से चिंताएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,442 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 64 मामलों की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है.

बता दें कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

टेस्टिंग का आंकड़ा :

इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन का दौर भी जारी है। साथ ही रोजना कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 88,35,23,886 कोरोना सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *