November 24, 2024

जरूरत पड़ने पर न्यूक्लियर युद्ध के भी तैयार रहूंगी – लिज ट्रस

0

लंदन
 ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने की रेस में आगे चल रहीं लिज़ ट्रस ने अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वह पीएम बनती हैं तो परमाणु युद्ध करने के लिए भी तैयार हैं। लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक के बीच टक्कर है। लेकिन सर्वे बताते हैं कि लिज प्रधानमंत्री बन सकती हैं। लिज ट्रस ने बर्मिंघम में एनईसी हस्टिंग्स इवेंट में कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो वह न्यूक्लियर बम का बटन दबाने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम के होस्ट जॉन पीनार ने उनसे परमाणु युद्ध से जुड़े फैसले को लेकर सवाल किया। पीनार ने खुद कहा कि अगर उन्हें ऐसा फैसला करना पड़ा तो वह शारीरिक रूप से बीमार महसूस करेंगे। लेकिन लिज ट्रस ने इसके विपरीत बिना किसी इमोशन के कहा कि वह न्यूक्लियर हमले के आदेश देंगी। लिज ने कहा कि ये कोई विकल्प नहीं होगा, बल्कि प्रधानमंत्री की ड्यूटी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगी।

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हैं ट्रस
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ट्राइडेंट मिसाइल सिस्टम का लक्ष्य देश के लिए सबसे बड़े खतरे को रोकना है। लिज ट्रस का बयान एक ऐसे समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है और अब पूरे यूरोप में डर बना हुआ है। व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ खड़े होने के अपने इरादों को भी लिज ट्रस साफ कर चुकी हैं। फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद से ही ब्रिटेन के परमाणु बम हाई अलर्ट पर हैं।

लिज ट्रस की सरकार में काम करेंगे ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं। लेकिन अगर वह प्रधानमंत्री नहीं बनते तो क्या लिज ट्रस की सरकार में काम करेंगे? इसे लेकर उन्होंने संकेत दिया है कि वह लिज की सरकार में नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने की रेस में पीछे चल रहे सुनक ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में कैबिनेट में होने के दौरान एक बात मैंने नोटिस की है कि आपको सहमत होने की जरूरत है। अगर आपसी मुद्दे पर सहमति न हो तो मुश्किल हो जाती है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *