September 23, 2024

अफगान‍िस्तान आया सेमीफाइनल की रेस में? ये है समीकरण

0

लखनऊ
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का दमदार प्रदर्शन जारी है. अफगानिस्तान ने अब नीदरलैंड्स को हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की. 3 नवंबर (शुक्रवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद नबी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

अफगानिस्तान ने 180 रनों के टारगेट को 31.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए. वहीं रहमत शाह ने भी आठ चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 52 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 31 रन बनाकर रनचेज को आसान बना दिया. नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट लिया.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पछाड़ा

इस जीत के साथ ही अफगानी टीम अब पाकिस्तान को पछाड़ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. दूसरी ओर नीदरलैंड्स इस हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है. अफगानिस्तान के 7 मुकाबलों में 8 अंक हो गए हैं और वह अंकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर है. हालांकि बेहतर नेट-रनरेट के चलते ये दोनों ही टीमें अफगानिस्तान से ऊपर हैं. उधर पाकिस्तान की टीम 7 मैचों में आठ अंक के साथ छठे स्थान स्लिप कर गई है. अब पाकिस्तान यदि 4 नवंबर (शनिवार) को न्यूजीलैंड से मुकाबला हारता है तो उसकी उम्मीदें ध्वस्त हो जाएंगी.

फगानिस्तान की पारी की हाइलाइट्स: (181/3, 31.3 ओवर्स)
पहला विकेट: रहमानुल्लाह गुरबाज (10) आउट लोगान वैन बीक, 27/1
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (20) आउट रोएलोफ वैन डर मर्व, 55/2
तीसरा विकेट: रहमत शाह (52) आउट साकिब जुल्फिकार, 129/3

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदलैंड्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैक्स ओडॉड और कॉलिन एकरमैन के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. ओडॉड और एकरमैन दोनों ही रनआउट हुए. इन दो रनआउट्स के चलते नीदरलैंड्स का मोमेंटम बिगड़ गया.

नीदरलैंड्स ने लगातार विकेट गंवाए और वह 46.3 ओवरों में 179 रनों पर आउट हो गई. नीदरलैंड के लिए साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं मैक्स ओ डॉड ने 9 चौकों की मदद से 42 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए. नीदरलैंड्स के चार खिलाड़ी तो रनआउट हुए.

नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स: (179/10, 46.3 ओवर्स)
पहला विकेट: वेस्ले बर्रेसी (1) आउट मुजीब उर रहमान 3/1
दूसरा विकेट: मैक्स ओडॉड (42) रनआउट अजमतुल्लाह उमरजई, 73/2
तीसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन (29) रनआउट राशिद खान, 92/3
चौथा विकेट: स्कॉट एडवर्ड्स (0) रनआउट इकराम अलीखिल, 92/4
पांचवां विकेट: बास डी लीडे (3) आउट मोहम्मद नबी, 97/5
छठा विकेट: साकिब जुल्फिकार (3) आउट नूर अहमद, 113/6
सातवां विकेट: लोगान वैन बीक (2) आउट मोहम्मद नबी, 134/7
आठवां विकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (58) रनआउट नबी/अलीखिल, 152/8
नौवां विकेट: रोएलोफ वैन डर मर्व (11) आउट नूर अहमद, 169/9
दसवां विकेट: पॉल वैन मीकेरेन (4) आउट मोहम्मद नबी, 179/10

नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: मैक्स ओडॉड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

नीदरलैंड्स vs अफगान‍िस्तान हेड टू हेड

कुल मैच 10

अफगान‍िस्तान जीता 8

नीदरलैंड्स जीता 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *