November 25, 2024

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 586.11 अरब डॉलर तक पहुंचा

0

नईदिल्ली

विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आया है. आरबीआई के डेटा के मुताबिक 27 अक्टूबर, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा 2.57 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 586.11 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 583.53 अरब डॉलर रहा था.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. डेटा के अनुसार 27 अक्टूबर, 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार 2.579 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 586.11 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. विदेशी करेंसी एसेट्स में भी तेजी आई है. विदेशी करेंसी एसेट्स 2.303 बिलियन डॉलर बढ़कर 517.504 बिलियन डॉलर रहा है.

इस हफ्ते एक बार फिर आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में उछाल देखने को मिला है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 499 मिलियन डॉलर बढ़कर 45.92 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर में 15 मिलियन डॉलर की कमी आई है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 208 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.77 बिलियन डॉलर रहा है.  

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये फिर 2 पैसे की मामूली कमजोर के साथ गिरकर बंद हुआ है. करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी देखने को मिली थी जब रुपया 83.33 के लेवल तक जा ऐतिहासिक निचले लेवल तक जा फिसला था. ये माना जा रहा है कि रुपये को सपोर्ट करने के लिए आरबीआई करेंसी मार्केट में दखल दे रहा है जिससे रुपये में गिरावट को थामा जा सके.

पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी निवेशकों की इक्विटी मार्केट में बिकवाली के चलते  विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही थी. लेकिन ये हफ्ता बाजार के लिए बेहद रहा है. इस हफ्ते विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेज रही है. जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार देखने को मिला है. आपको बता दें अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के लेवल तक जा पहुंचा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *