November 26, 2024

शिवराज की केजरीवाल को सीख, झूठ के शीश महल से बाहर निकलें

0

भोपाल
 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीख दी है कि केजरीवाल झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलें और आंखे खोलकर सच्चाई देखें। चौहान ने ये बात 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के संदर्भ में कही। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  देर रात पोस्ट किया, 'अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आँखें खोलकर देखिए! जब 'आप' का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है। भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं।'

दरअसल ये पूरा मामला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहन लाल खट्टर की एक एक्स पोस्ट से जुड़ा है। खट्टर ने कल एक्स पर पोस्ट किया कि अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए हरियाणा सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' बनाई है, निश्चित रूप से जनता को योजना का लाभ उठाना चाहिए।

 खट्टर की इस पोस्ट को कोट करते हुए केजरीवाल ने एक्स पर दावा किया, 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई। इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज़्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें ख़ुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है। खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ़ आये तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी ख़ुशी होगी।' चौहान ने केजरीवाल की इसी पोस्ट को कोट करते हुए उन्हें बताया कि ये योजना मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार की शुरु की हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *