लटेरी गोलीकांड की 3 महीने में जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा आयोग
भोपाल
राज्य शासन ने विदिशा जिले के वन परिक्षेत्र लटेरी (दक्षिण) ग्राम खटयापुरा में 9 अगस्त 2022 को वन अमले एवं अनुसूचित जनजाति के ग्रामीणों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली चलने की घटना की जाँच के लिये एकल सदस्य जाँच आयोग गठन संबंधी गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग, गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु और 6 व्यक्तियों के घायल होने की घटना की विभिन्न बिन्दुओं पर जाँच कर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा।
उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति व्ही.पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में जाँच आयोग गठित किया गया है। आयोग अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट करेगा कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई, वनकर्मियों द्वारा किया गया बल प्रयोग तत्कालीन घटना की परिस्थितियों में उपयुक्त था या नहीं, यदि बल प्रयोग किया जाना आवश्यक नहीं था, तो इसके लिये दोषी कौन है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अन्य आवश्यक समझे जाने वाले बिन्दुओं पर भी आयोग रिपोर्ट में अपने सुझाव देगा।