November 27, 2024

हिंदू कार्ड खेलने पर खरगे ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- ‘मल्लिकार्जुन नाम का मतलब शिव होता है’

0

नई दिल्ली
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवार भाजपा के तीन उम्मीदवार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग से चुनाव लड़ रहे हैं। खरगे ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘भाजपा के दिमाग में है कि उसने हिंदुओं का ठेका लेकर रखा हुआ है। लेकिन क्या हम हिंदू नहीं हैं? मेरा नाम मल्लिकार्जुन है जिसका मतलब शिव होता है।''
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव चल रहा है। हमारी पार्टी के नेता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। वे लोग (भाजपा वाले) ईडी और इनकम टैक्स विभाग के माध्यम से हमारे प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों पर हमला कर रहे हैं।'' खरगे ने कहा, ''मैं कह रहा हूं इस चुनाव में एक विधानसभा क्षेत्र से हमारा एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन भाजपा वालों ने हमारे एक उम्मीदवार के मुकाबले तीन-तीन उम्मीदवारों को खड़ा किया है। आप पूछेंगे कि वे कौन हैं, तो एक ईडी, दूसरा इनकम टैक्स और तीसरा सीबीआई है। हमारे उम्मीदवारों, उनके रिश्तेदारों, उनके दोस्तों और पार्टी के लोगों के घरों पर ये लोग (भाजपा वाले) हमला करते हैं, उनको हतोत्साहित करने का प्रयास करते हैं। वे यह कोशिश करते हैं कि लोग डरें और कांग्रेस को वोट न दें। लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं।''
 
उन्होंने इस दौरान कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले दिनों यहां आए थे तब उन्होंने कहा था कि यहां त्यौहार मनाना मुश्किल है। कौन सा त्यौहार मनाना मुश्किल है। वह लोगों को भड़काने के लिए ऐसा कह रहे थे। उनके दिमाग में है कि मेरी पार्टी हिंदुओं की है। वह (हिंदुओं का) ठेका लेकर बैठे हैं? क्या हम हिंदू नहीं हैं? मेरा नाम है मल्लिकार्जुन है। मल्लिकार्जुन शिव का नाम होता है। मेरे नाम में अर्जुन भी है। आप (भाजपा) किसे धोखा दे रहे हैं? बच्चों के दिमाग में बार-बार कहते रहेंगे तो देश में नफरत का वातावरण पैदा होगा। यह नफरत मिटाने के लिए ही राहुल गांधी ने कन्याकुमारी तमिलनाडु से भारत जोड़ो यात्रा किया था।''
 
खरगे ने कहा,‘‘यह सिर्फ एक विधानसभा चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा सरकार, मोदी जी, और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं। गरीबों को जो हक मिल रहा है, वंचित लोगों को जो संविधान से फायदा मिल रहा है उसे वह रोकना चाह रहे हैं। उनको रोकने के लिए यह जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में जीते।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और वह (भाजपा) अदाणी जैसे अमीरों के लिए लड़ते हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि वह (मोदी) गरीबों के लिए लड़ने वाले लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियां का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर वोटों के लिए समाज को तोड़ने तथा धर्मों को आपस में लड़ाने का भी आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान की घोषणा की गई है। मंगलवार को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ। अन्य 70 सीट पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *