November 15, 2024

छत्तीसगढ़ : 447 करोड़ वाले डिप्टी CM सिंहदेव सबसे धनी; 100 प्रत्याशी दागी

0

रायपुर.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अपने उफान पर है। यहां तमाम सियासी दलों के स्टार प्रचारक इन दिनों रैली, सभा, रोड शो जैसे चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। राज्य में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 953 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रकाशित की है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण की 70 सीटों पर कुल 958 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि, एडीआर ने पांच उम्मीदवारों के शपथ पत्र अधूरे या अच्छे से स्कैन न किए जाने के कारण विश्लेषण नहीं किया है।

कितने उम्मीदवार दागी?
दूसरे चरण में के 953 उम्मीदवारों में से 100 (करीब 10 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 56 उम्मीदवारों (छह फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दागियों को दिया टिकट
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार के सत्ताधारी दल कांग्रेस के हैं। कांग्रेस के 70 में से 13 उम्मीदवारों (19%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से सात उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। भाजपा के 70 में से 12 उम्मीदवार (17%) दागी हैं, जिनमें चार उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी के 62 में से 11 उम्मीदवारों (18%) पर केस चल रहा है, जिनमें छह गंभीर आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं। वहीं आप के 44 में से 12 उम्मीदवारों (27%) पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, इनमें से छह उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक केस हैं।

कितने करोड़पति प्रत्याशी मैदान में?
दूसरे चरण में 553 प्रत्याशियों में से 27 फीसदी यानी 253 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इन सभी प्रत्याशियों के औसत धन की बात करें तो दो करोड़ रुपये है। 74 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या इससे ज्यादा है। 87 उम्मीदवारों की दौलत दो से पांच करोड़ के बीच है। 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति वाले 212 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दौलत 10 लाख से 50 लाख है उनकी संख्या 211 है। 369 प्रत्याशियों की संपत्ति 10 लाख से कम की है।

कांग्रेस ने सबसे ज्यादा करोड़पतियों को दिया टिकट
दूसरे चरण में कांग्रेस के 60 उम्मीदवार (86%) करोड़पति हैं। भाजपा के 57 प्रत्याशी (81%) करोड़पति हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के 26 उम्मीदवारों (42%) की दौलत एक करोड़ रूपये से ज्यादा की है। आम आदमी पार्टी के कुल 19 उम्मीदवार (43%) करोड़पति हैं। रिपोर्ट में शामिल किए गए 553 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति दो करोड़ रुपये की है। पार्टीवार आंकड़े देखें तो, इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों के औसत संपत्ति 13.42 करोड़ रुपये है। दूसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवारों के औसत संपत्ति 5.32 करोड़ रुपये है। आप के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.04 करोड़ रुपये है। वहीं जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.53 करोड़ रुपये है।

दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार उपमुख्यमंत्री सिंहदेव हैं
दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हैं। अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव की कुल संपत्ति 447 करोड़ है। इनमें से उपमुख्यमंत्री के पास अकेले 436.71 करोड़ रुपये की अचल जबकि 10.99 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। दूसरे नंबर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से कांग्रेस के रमेश सिंह वकील हैं। वकील की दौलत 73 करोड़ रुपए की है। वहीं, गरियाबंद से कांग्रेस के अमितेश शुक्ला तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। अमितेश की कुल संपत्ति 48 करोड़ की है।

दूसरे चरण में तीन प्रत्याशियों के पास नहीं है कोई संपत्ति
एडीआर की रिपोर्ट से एक रोचक आंकड़ा भी सामने आया है, जिसके मुताबिक दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में तीन ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जिनकी कोई संपत्ति ही नहीं है। हालांकि, इस सूची में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या जनता कांग्रेस जैसी पार्टियों के प्रत्याशी नहीं हैं। भटगांव से निर्दलीय प्रत्याशी राजरत्न उइके, राजगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी और खरसिया से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के उम्मीदवार यशवंत कुमार निषाद ने बताया है कि उनके पास एक रुपये की भी संपत्ति नहीं है।

कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार?
दूसरे चरण में 499 उम्मीदवार यानी 52 फीसदी पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़े हैं। 405 उम्मीदवारों (42 फीसदी) ने स्नातक या उससे अधिक की पढ़ाई की है। 21 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास डिप्लोमा हैं। 19 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर जबकि छह ने निरक्षर बताया है। इनके अलावा तीन उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता ही नहीं बताई है।

कितने उम्रदराज हैं उम्मीदवार?
दूसरे चरण के उम्मीदवारों में 355 यानी 37 फीसदी की उम्र 25 से 40 के बीच है। 487 यानी की 51 फीसदी की उम्र 41 से 60 के बीच है। वहीं, 109 यानी की 11 फीसदी की उम्र 61 से 80 के बीच है। एक ऐसे भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिन्होंने अपनी उम्र 24 साल दिखाई है। इनके अलावा एक उम्मीदवार ने अपनी उम्र 86 साल बताई है। रिपोर्ट में शामिल कुल 553 उम्मीदवारों में 130 यानी की 14 फीसदी महिला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *