इंदौर निगम 25 अगस्त को जल कर संबंधित समस्याओं के निराकारण के लिए शिविर लगाएगा
इंदौर
शहर में कई लोगों के नल कनेक्शन वर्षों से होने के बाद भी निगम द्वारा उन्हें जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है, जबकि निगम द्वारा उन्हें दिए गए नल कनेक्शन के समय से ही जलकर की मांग की जा रही है। आयुक्त ने निगम के सभी जोनल कार्यालय व मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर उनके जलकर देय की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब 25 से 31 अगस्त तक जोनल कार्यालयों पर जलकर संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इनमें जल प्रदाय और जल कर से संबंधित समस्याओं के आवेदन लिए जाएंगे और उनका समय सीमा में निराकरण किया जावेगा।
जोनल कार्यालय ऊपर नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी बैठेंगे और आम नागरिकों के इस तरह की समस्याओं का हल निकालेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों महापौर भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिकों ने ले रखे है उन्हे किसी कारण वश जलप्रदाय सप्लाय नहीं किया गया, किंतु जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही कि जा रही है। ऐसे नागरिकों से कम से कम सात दिन का समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाया जाए।