राहुल गांधी ब्रिगेड के ये नेता छोड़ चुके हैं साथ, युवाओं को भी नहीं पच रही कांग्रेस की राजनीति?
नई दिल्ली
कांग्रेस के एक और युवा नेता जयवीर शेरगिल ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला किया। 39 वर्षीय नेता ने पार्टी में चापलूसी जैसी समस्याओं को गिनाया। साथ ही उन्होंने गांधी परिवार के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। इससे पहले 'G-23' में शामिल वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे दिग्गज नेता भी संगठन में बदलाव की मांग कर चुके हैं। हाल ही में दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस की राजनीति के मौजूदा हाल के अनुसार, दिग्गजों के अलावा युवा नेता भी पार्टी से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ सालों में ऐसे कई नेता कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं, जिन्हें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने मार्च 2020 में कांग्रेस से 18 सालों का साथ खत्म कर दिया था। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के नेतृत्व को लेकर उन्होंने यह फैसला किया था। उस दौरान करीब 20 विधायक उनके साथ आ गए थे, जिसके बाद राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी।