November 27, 2024

टाटा स्टील करेगी 800 कर्मचारियों की छंटनी, बना लिया है बड़ा प्लान!

0

नई दिल्ली
टाटा स्टील (Tata Steel) की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। रायटर (Reuter) से आई एक खबर के मुताबकि सोमवार को कंपनी ने कहा है कि वह लागत में कटौती करने के लिए एक बड़ा फैसला कर रही है। कंपनी ने नीदरलैंड्स स्थित अपने IJmuiden प्लांट में करीब 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह प्लांट एमेस्टरडम से करीब 30 किलोमीटर पश्चित में डच कॉस्ट पर स्थित है।

9200 कर्मचारी काम करते हैं
टाटा स्टील के IJmuiden प्लांट में इस समय करीब 9,200 कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस समय कंपनी बाजार में स्थिति बेहतर करने के लिए और लागत घटाने के लिए काफी उपाय कर रही है। लेकिन तब भी कुछ और करना होगा। इसी क्रम में करीब 800 लोगों की छंटनी का निर्णय लिया गया है। इसी समय प्लांट में प्रदूषण कम करने के लिए कंपनी ग्रीन टेक्नोलोजी भी अपना रही है।

ग्रीन टेक्नोलोजी के लिए ज्यादा करना होगा निवेश

कंपनी ने बयान में कहा है कि एक स्वच्छ कंपनी में परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण निवेश किए जा रहे हैं। टाटा स्टील फैक्ट्री को नीदरलैंड के कुल कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्सर्जन के लगभग सात प्रतिशत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जो इसे देश का सबसे बड़ा प्रदूषक बनाता है। इसलिए इस दिशा में ज्यादा निवेश करना होगा।

प्रदूषण कम करने के लिए है योजना

टाटा स्टील ने कहा है कि वह साल 2030 तक कोयले और लौह अयस्क पर आधारित प्रोडक्ट को मेटल स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले ओवन से बदलने की योजना बना रही है। कंपनी स्टील बनाने के अधिक पर्यावरण-अनुकूल तरीके अपनाने की योजना पर डच सरकार के साथ काम कर रही है, लेकिन अभी तक उस वित्तीय सहायता पर कोई समझौता नहीं हुआ है जो वह चाह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *