मैं धमाकेदार तरीके से बाहर जाना चाहता था: हिमांशु बवंडर
सोनी का बहुचर्चित कॉमेडी शो – इंडियाज लाफ्टर चैंपियन इस शनिवार को सीजन की समाप्ति की घोषणा करेगा। 27 अगस्त को रात 9:30 बजे प्रसारित होने वाले ‘लाफ्टर का ग्रैंड फिनाले’ में टॉप 5 फाइनलिस्ट्स – मुंबई चा मुलगा नितेश शेट्टी, वेंट्रिलोक्विस्ट विग्नेश पांडे, मिमिक्री मास्टर जयविजय सचान, दिल्ली के पोमेडी किंग रजत सूद और उज्जैन के हिमांशु बवंडर ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का प्रतिष्ठित खिताब और ट्रॉफी जीतने के उद्देश्य से एक आखिरी बार परफॉर्म करेंगे। शो में रिंकू भाभी भी नजर आएंगी, जो जाने-माने हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के कई अवतारों में से एक है। यहां टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में शामिल हिमांशु बवंडर शो में अपने अब तक के सफर के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वो एक जादुई पल था, जब टॉप 5 में मेरे नाम की घोषणा की गई। अपनी आखिरी परफॉर्मेंस को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए इसमें बहुत-सी चीजें शामिल करनी थीं। मैं धमाकेदार तरीके से बाहर जाना चाहता था और अपनी परफॉर्मेंस को यादगार बनाना चाहता था। राजीव निगम सर के साथ बहुत सारी सामग्री पर चर्चा हुई, जो प्रमुख लेखक हैं। उन्होंने शो के माध्यम से मेरी परफॉर्मेंस और गैग्स को आकार दिया। मैं अपनी पिछली परफॉर्मेंस की यादों को अपनी अंतिम परफॉर्मेंस में समेटना चाहता था। कुछ ऐसे जोक्स थे, जो मुझे पता था कि फिनाले में बढ़िया साबित होंगे और माहौल के हिसाब से फिट रहेंगे। यह सब गैग और स्टैंड-अप का एक बढ़िया तालमेल था। उन्होंने मुझे बेहतर काम करने और आज के दर्शकों के हिसाब से बढ़िया जोक्स लिखने के लिए प्रेरित किया।