भोपाल में बूस्टर डोज महाअभियान 7 सितंबर को
भोपाल
राजधानी में नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाने का टारगेट अभी तक करीबन 48 हजार तक पहुंचा है। वहीं इंदौर में 70 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है। जबकि भोपाल में दो मर्तबा टीकाकरण को लेकर महाअभियान चलाया जा चुका है। बावजूद इसके संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। ऐसे में एक बार फिर से टीकाकरण महाअभियान अब 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। पहले इस अभियान के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी, लेकिन 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यही वजह है कि अगले महाअभियान की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई है। दरअसल, कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर (75 दिनों तक) तक जन अभियान के रूप में नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है।