September 25, 2024

शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना; बोले- इनके पास भ्रष्टाचार और दंगे की गारंटी

0

सारुण्डा/जैसलसर.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को सारुण्डा और जैसलसर में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार की एक ही गारंटी है भ्रष्टाचार और दंगे करवाना है। इसलिए इस बार जनता को कांग्रेस की गारंटियों के भुलावे में नहीं आना है।

उन्होंने एक वोट को सही जगह देने का महत्व समझाते हुए कहा कि देश के लोगों ने पहली बार 2014 और 19 में देशहित को ध्यान में रखकर वोट किया। देश में मोदी सरकार बनी और इस सरकार के आते ही देश की तकदीर और तस्वीर, दोनों बदली है। भारत के तिरंगे की ताकत बढ़ी है। मोदी जी के राज में गरीब के घर की तस्वीर बदली। महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का ध्यान दिया गया। गरीब माताओं और बहनों के सिर पर पानी का घड़े का बोझ उतारने का काम किया। जल जीवन मिशन में आज साढे़ सोलह करोड़ परिवारों के घरों में पानी पहुंच चुका, लेकिन राजस्थान में मिशन के तहत काम नहीं हुआ। राजस्थान को तीस हजार करोड़ रुपये दिए गए। उसमें दस हजार रुपये खर्च हुए। शेष में घोटाला हुआ। उसकी जांच के लिए जब ईडी भेजी तो इनके पेट में दर्द हो गया। शेखावत ने कहा कि एक वोट आपने देशहित में दिया। देश ने दुश्मनों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की। राजस्थान में आपने एक वोट गलत दे दिया था। इसका परिणाम आपने देखा। किस तरह के हालात राजस्थान में हो गए। राजस्थान में अराजकता की पराकाष्ठा हो गई। भ्रष्टाचार बढ़ गया। देश में सबसे ज्यादा महंगाई राजस्थान में है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी सबसे ज्यादा राजस्थान में हैं। शेखावत ने कहा कि राजस्थान की पहचान अमृता देवी के बलिदान से थी। पद्मिनी के जौहर से थी, लेकिन गहलोत सरकार ने राजस्थान को रेप की राजधानी बना दिया। अब ये झूठी गारंटी लेकर आए हैं। साढ़े चार साल तक काम किया नहीं, अब गारंटियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों को बिजली में अनुदान बंद कर दिया। अब फ्री बिजली की घोषणा कर रहे हैं। यह साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव राजस्थान का भविष्य तय करने वाला चुनाव है, इसलिए आप लोगों को जिम्मेदारी से वोट करना होगा। ये वक्त सनातन के खिलाफ वोट देने वालों को जवाब देने का है। गहलोत सरकार अब सात गारंटियां दे रही है, लेकिन इनके पास एक ही गारंटी है भ्रष्टाचार की गारंटी, दंगे कराने की गारंटी। पेपर लीक की गांरटी। इसलिए इस बार इन गारंटियों के फेर में नहीं पड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *