सोनाली फोगाट का हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट में खुलासा शव पर चोट के कई निशान मिले
पणजी
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गोवा में गुरुवार को सोनाली फोगाट के शव का करीब 5 घंटे तक पोस्टमार्टम हुआ. प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत का कारण जांच का विषय है. इससे पहले इस मामले में गोवा पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धारा- 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनाली फोगट मौत मामले पर आईजीपी ओएस बिश्नोई ने बताया कि अंजुना थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का जिक्र किया है। 1-2 घंटे में विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है। आज रात पीड़ित का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट के शरीर की जांच करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को शरीर पर कोई धारदार चोट नहीं मिली है।
वहीं, मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं। उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके। गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए।
बता दें कि सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए थे, पुलिस को दी लिखित शिकायत में सोनाली के भाई ने आरोप लगाए थे कि उनकी बहन ने बताया था कि तीन साल पहले सुधीर सांगवान ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया था वो उसे वीडिया वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।