लेखा प्रशिक्षण का दूसरा सत्र 1 नवंबर से
जगदलपुर
शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला का दूसरा सत्र 1 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। संस्थान के प्राचार्य श्री जोस फिलिप द्वारा संभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए अधीनस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का आवेदन अनुशंसा सहित प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री जोस ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र की अवधि चार माह की होगी।
प्रशिक्षण के लिए 16 अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन विशेष वाहक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिए जाएंगे। लेखा प्रशिक्षण सत्र जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 के प्रवेश से वंचित कर्मचारियों के पूर्व में प्राप्त या विलंब से प्राप्त आवेदन निरस्त माना जाएगा तथा नए सत्र के लिए पुनः आवेदन प्रस्तुत करना होगा। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रशिक्षणार्थियों का चयन शासन के नियमों के अनुसार किया जाएगा।