फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 09 नवम्बर को
जगदलपुर
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 की स्थिति में पुनरीक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 09 नवम्बर 2022 बुधवार को सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाताओं के अवलोकन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक सभी मतदान केंद्रों में कार्यायलीन समय में उपस्थित रहकर अविहित अधिकारी एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।
ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे निर्धारित तिथि में अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर प्रपत्र-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडा सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम, पिता और पति का नाम गलत है, वे अपना नाम प्रपत्र 8 मंे भरकर सुधार सकते हैं साथ ही एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरण भी करा सकते हैं। नाम विलोपन करने हेतु प्रपत्र-7 भरकर अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदाता सूची को और अधिक परदर्शिता बनाने के उद््ेश्य से पहली बार फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किये जाने हेतु प्रपत्र 6बी के माध्यम से मतदाता के सहमति पर लिंक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आप अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाईन लिंक voter Helpline Mobil app (Android/iOS), https://voterportal.eci.gov.in/https://nvsp.in जुडा सकते हैं।