September 23, 2024

राजस्थान में लाल डायरी में जिन पूर्व CS का जिक्र, उनकी पत्नी IAS वीनू गुप्ता ने लिया VRS, संभालेंगी रेरा की कमान

0

जयपुर.

राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की पत्नी और सीनियर आईएएस वीनू गुप्ता ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। गहलोत सरकार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पहले ही वीनू गुप्ता को रेरा का चेयरमैन नियुक्त करने के आदेश जारी किए
थे। एक दिसंबर से वे रेरा का कार्य संभालेंगी।

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच जारी कथित लाल डायरी के पन्नों में डीबी गुप्ता व वीनू गुप्ता का भी जिक्र किया गया। इसमें दावा किया गया कि जब डीबी गुप्ता मुख्य सचिव पद से हटे तब उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी पत्नी वीनू गुप्ता को सीएस बनाने की मांग रखी थी।
डीबी गुप्ता खुद भी रिटायर होने के बाद गहलोत सरकार में मुख्य सूचना आयुक्त बन गए थे। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता इसी साल 31 दिसंबर माह में रिटायर होने वाली हैं। लेकिन उससे पहले ही उनका वीआरएस मंजूर हो गया। गौरतलब है कि पिछली वसुंधरा सरकार में रेरा का गठन किया गया था। इसमें बिल्डरों को मनमानी से रोकने के लिए शिकायत के प्रावधान किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *