September 23, 2024

मप्र में भाजपा के सामने अब मुख्‍यमंत्री की कुर्सी बनी बड़ी चुनौती

0

भोपाल

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों से अब यह बिलकुल स्‍पष्‍ट हो गया है कि मध्‍य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस सबसे बीच यह सवाल अहम बन गया है कि क्‍या चार बार मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद का दायित्‍व संभाल चुके श‍िवराज सिंह चौहान ही फ‍िर सीएम पद की कुर्सी पर काबि‍ज होंगे।

हालांकि मप्र में भाजपा के सामने अब मुख्‍यमंत्री की कुर्सी बनी बड़ी चुनौती बन गई है। इस बार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ अपने राष्‍ट्रीय महासच‍िव को चुनावी मैदान में उतारा था जाहिर है सीएम का पद अब कौन संभालेगा यह दिलचस्‍प सवाल बन गया है।

राजनीतिक विश्‍लेषकों के अनुसार मुख्‍यमंत्री पद के लिए श‍िवराज सिंह चौहान प्रबल दावेदार हैं, लेकिन तीन केंद्रीय मंंत्रियों प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते के मप्र के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही मुख्‍यमंत्री का चेहरा कौन को लेकर चर्चाओं का दौर आरंभ हो गया था। जाहिर है ये तीन नेता भी सीएम पद के दावेदारों में शुमार किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही दस साल बाद मध्‍य प्रदेश की चुनावी राजनीति में उतरे भाजपा के राष्‍ट्रीय महास‍चिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है। यही स्थिति केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य स‍िंध‍िया को लेकर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *