September 25, 2024

मध्य प्रदेश विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को, तय होगा CM का नाम

0

भोपाल
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद अब सभी को इस बात का इंतजार है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। इस बात को लेकर अभी भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जीते सांसदों ने भी बुधवार को संसदीय सदस्यता से इस्तीफा दे चुके थे। इनमें सबसे पहले नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह और रीती पाठक भी शामिल हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान अब हाल ही में लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। उन्होंने कल छिंदवाड़ा पहुंचकर सभा भी की थी। 10 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक, दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। फिलहाल पर्यवेक्षक का नाम सामने नहीं आया है। आज पर्यवेक्षक का नाम तय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक 10 दिसंबर यानी रविवार को मध्य प्रदेश के CM का नाम भी एलान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *