1327 कॉलेजों में UG-PG के करीब छह लाख सीटें खाली
भोपाल
प्रदेश के 1327 कालेजों में अभी भी यूजी-पीजी की करीब छह लाख सीटें रिक्त बनी हुई है। करीब सवा लाख विद्यार्थी पंजीयन करने के बाद सत्यापित हैं। उन्हें सिर्फ कालेजों में जाकर प्रवेश लेना है। वहीं अंतिम सीएलसी में करीब 12 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इससे करीब एक लाख चालीस हजार विद्यार्थी छठवीं सीएलसी में प्रवेश लेने की योग्यता रखते हैं। यूजी-पीजी में प्रवेश लेने के लिए छह लाख 70 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें से छह लाख 50 हजार ने सत्यापन भी करा लिया है। जबकि कालेजों में पांच लाख 29 हजार विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है। अभी भी करीब सवा लाख विद्यार्थी सत्यापित होने के बाद प्रवेश लेने कालेजों तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे विद्यर्थियों के पास प्रवेश लेने का अंतिम मौका सोमवार से शुरू हो जाएगा। क्योंकि विभाग सोमवार को सभी सत्यापित विद्यार्थियों का डाटा कालेज भेज देगा। इसके बाद विद्यार्थी अपने पसंदीदा कालेज में प्रवेश लेने के लिये एक आवेदन जमा करेंगे।