November 25, 2024

शाहपुरा, चार इमली समेत दर्जनों कॉलोनियों में लो प्रेशर से आया पानी

0

भोपाल

राजधानी में पानी की सप्लाई बीते 5 दिन से परेशानी का सबब बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी कोलार फिल्टर प्लांट से होने वाली सप्लाई के कारण शहरवासियों को झेलनी पड़ रही है। चूंकि कोलार फिल्टर प्लांट में अभी तकनीकी खामियां बरकरार है। बार-बार बिजली गुल होने के कारण शहर की टंकियां पूरी नहीं भर पा रही हैं। इसके चलते कोलार लाइन से सप्लाई वाले इलाकों में कम प्रेशर से आज सुबह नल आए। इससे शहर की करीब 3 लाख आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप हैं कि वह पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार चार इमली, शाहपुरा, टीला जमालपुरा और नारियलखेड़ा समेत एक दर्जन से अधिक इलाकों में कम प्रेशर से पानी सप्लाई हुआ। नर्मदा, बड़े तालाब और केरवा से जुड़े प्लांट को सुधार लिया गया है, लेकिन कोलार फिल्टर प्लांट बिजली गुल की समस्या अभी भी बरकरार है। निगम के जलकार्य शाखा के अफसरों का कहना है कि कोलार फिल्टर प्लांट में बिजली का काम खत्म हो गया है। आज शाम से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से होने लगेगी। कल से लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *