पुष्कर पहु्ंचे बिट्टा ने बोले- पंजाब ना कभी खालिस्तान था और ना ही कभी बनने देंगे
पुष्कर/जयपुर.
तीर्थनगरी पुष्कर आए अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने मीडिया के साथ अपनी बातचीत में कहा कि पंजाब न कभी खालिस्तान था और ना ही बनेगा। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें चाहे कितनी भी शरारत करें, अब भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकतीं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के बाद देश में न तो कोई दंगे हुए और न ही कहीं गोलियां चलीं।
राजनीतिक पार्टियों में लड़ाई हो सकती है लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ अच्छा किया है तो उसकी भी तारीफ न करें, यह सरासर गलत होगा।
बिट्टा ने कहा कि मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारा भारत सुरक्षित रहे, हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें। उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना की। कड़ी सुरक्षा के बीच बिट्टा ने ब्रह्मघाट पर श्रद्धालुओं के साथ सेल्फियां लीं।