माता-पिता के पैर धोकर आशीर्वाद, मंदिर में पूजा… भजनलाल ने यूं संभाली राजस्थान CM की कमान
जयपुर
भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें भजनलाल सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया है। भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने अपने माता-पिता के पैर धोए और फिर सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले भजनलाल शर्मा ने संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की। उनका भी आशीर्वाद लिया। आज सीएम भजनलाल का जन्मदिन भी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बनने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक चुने गये थे और पहली बार ही विधानसभा पहुंचे थे. वहीं उपमुख्यमंत्री बनने वाली दिया कुमारी विद्याधरनगर और प्रेम चंद बैरवा दूदू से विधायक बने हैं. यानि की तीनों ही सीएम और दोनों डिप्टी सीएम बनने वाले विधायक जयपुर की विधानसभा सीटों से हैं.
भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के नए सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ। सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की। सीएम पद की शपथ से पहले उन्होंने अपने माता-पिता के पैर धोकर आशीर्वाद लिया। फिर सूबे की बागडोर संभाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पहुंचने के बाद बड़े-बड़े सियासी दिग्गजों के सामने उन्होंने सीएम पद की शपथ ली।
बेटा बना सीएम तो क्या बोले भजनलाल के पिता
बेटे को राजस्थान का नया सीएम बनाए जाने पर भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा कि ये सब भगवान की लीला है। बेटे को राजनीति में आए हुए बहुत दिन हो गए हैं। वे सरपंच रह चुके हैं। जिला अध्यक्ष और 4 बार प्रदेश महामंत्री भी रहे। अब सीएम बनने पर बहुत खुशी हो रही। बहुत बढ़िया काम है। सब भगवान की लीला है। भगवान बढ़ावे हैं अपने आप।
भजनलाल की मां बोलीं- जनता ने बेटे को बहुत प्यार दिया
भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर उनकी मां गोमती देवी ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि जनता ने बेटे को बहुत प्यार दिया। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं, राज्य का विकास होना चाहिए। प्रदेश की जनता ने उन्हें प्यार दिया इसलिए आज वो इस पद तक पहुंचे हैं।