November 27, 2024

सैनी इंडिया ने 30 हजार मशीनों की आपूर्ति की

0

सैनी इंडिया ने 30 हजार मशीनों की आपूर्ति की

बेंगलुरू
 निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी सैनी इंडिया ने भारत में 30,000 मशीनों की डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने  यहां जारी बयान में कहा कि यह उपलब्धि भारतीय बाजार में उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीय और नए उपकरण पेश करने की सैनी इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी दो दशकों से ज्यादा समय से भारतीय कंस्ट्रक्शन मशीनरी इंडस्ट्री में प्रमुख कंपनी बनी हुई है। इसने भारत और दक्षिण एशिया में 42 डीलरों और 260 से अधिक कस्टमर टचप्वाइंट के बढ़ते नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है।

 सड़क निर्माण, खनन, बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट सहित इंडस्ट्री के सभी सेक्टरों में मजबूत पहुंच है। कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला में एक्सकैवेटर, ट्रक-माउंटेड क्रेन, सभी इलाकों और उबड़-खाबड़ इलाके में काम करने वाली क्रेन, क्रॉलर क्रेन, पाइलिंग रिग, डंप ट्रक, पोर्ट मशीनरी, ट्रांजिट मिक्सर, बैचिंग प्लांट, बूम पंप, ट्रेलर पंप, मोटर ग्रेडर और पेवर्स शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी मिलिंग मशीन, कॉम्पैक्टर्स, रीच स्टेकर, रबर टायर वाली गैन्ट्री क्रेन, रेल-माउंटेड गैन्ट्री क्रेन, विंड टरबाइन जनरेटर आदि का भी निर्माण करती है।

रियलमी ने लाँच किया 50 एमपी एआई कैमरा वाला स्मार्टफोन

Realme C67 5G भारत में लॉन्च, कीमत में मिलेंगे 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर

नई दिल्ली
 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने  भारतीय बाजार में अपना नया 50 एमपी एआई कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लाँच किया जिसकी कीमत 13999 रुपए और 14999 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि 5जी चार्जिंग चैंपियन रियलमी सी67 5जी पेश किया है। इसकी चैंपियन सीरीज़ में पहला 5जी स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100 प्लस 5जी चिपसेट लगा है, और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 33वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है।

उसने कहा कि यह 50मेगापिक्सल के एआई कैमरा के साथ आता है और इसमें नए मिनी कैप्सूल 2.0 के साथ 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इसका दो मॉडल उपलब्ध है जिसमें 4जीबी रैम और128जीबी रॉम तथा 6जीबी रैम और 128जीबी रॉम है जिनके मूल्य क्रमशः 13,999 रुपए और 14,999 रुपए हैं। नए फोन की बिक्री रियलमी डॉटकॉम और फ्लिपकार्ट डॉटकॉम पर 16 दिसंबर से शुरू हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *