September 28, 2024

जाने कब है मकर संक्रांति? 14 या 15 जनवरी को… मिथिला के ज्योतिष से जानें सबकुछ

0

मकर संक्रांति को हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है। यानी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2024 में मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी।

मकर संक्रांति 2024 तिथि (Makar Sankranti 2024 Date)

वर्ष 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा।

मकर संक्रांति पुण्यकाल – 07 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक

मकर संक्रांति महा पुण्यकाल – 07 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक

मकर संक्रांति का महत्व (Makar Sankranti Significance)

वेदों में मकर संक्रांति को महापर्व के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने पर सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। इसलिए इस दिन दान, तप, जप का विशेष महत्व है। सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे – पवित्र नदी में स्नान, भगवान सूर्य को नैवेद्य अर्पित करना, दान या दक्षिणा देना, श्राद्ध अनुष्ठान करना और व्रत पारण करना, मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल में किए जाते हैं। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन पानी में काले तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं। साथ ही सूर्य देव की कृपा भी प्राप्त होती है।

शुभ काम भी होगा शुरू
मकर राशि में जब सूर्य प्रवेश करते हैं तो उत्तरायण हो जाते हैं. इसके बाद सभी प्रकार के शुभ कार्य का आरंभ हो जाता है. जैसे मैं शादी विवाह, गृह प्रवेश, गृह आरंभ, मुंडन इत्यादि कार्यों का संपादन किया जाता है. इस बार 15 दिसंबर को मकर संक्रांति इसलिए होगा. क्योंकि 14 तारीख को मसांत है मतलब सूर्य धनु राशि में 29 अंश 37 कला 45 विकल तक योग है. इसलिए 14 को मसन्त होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *