विपिन सोनी बने पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के जिला उपाध्यक्ष
अमरपाटन
क्षेत्र के संवाददाता युवा पत्रकार विपिन सोनी को सतना जिले का पत्रकार सुरक्षा तथा कल्याण परिषद जिला उपाध्यक्ष के रूप चयन किया गया है। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विपिन सोनी ने अपने दायित्वों का निर्वहन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का भरपूर प्रयास करने के लिए कहा।
मध्यप्रदेश पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम शिवम होटल कोठी रोड सतना में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल तथा विंध्य क्षेत्र के युवा उद्योगपति गुलाब शुक्ला , विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, नगर निगम उपाध्यक्ष लालन चतुर्वेदी, रैगांव विधायक कल्पना वर्मा सहित इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे। पत्रकार संगठन ने विपिन सोनी को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने की शुभकामनाएं दी है। अभिषेक निगम ने बताया कि पत्रकार कोई खबर चलाता है तो वह धूप, छांव, बरसात, ठंडी बिना देखे कड़ी मेहनत करके लोगों तक अपनी खबर पहुंचाता है तथा लोगों के हित के लड़ाई 24 घंटे लड़ता रहता है। इन्हें भी प्रशासन की तरफ से महीने की सैलरी कम से कम 15 से 20000 दी जानी चाहिए।